इंदौर। शहर के पातालपानी पर्यटन स्थल पर लगातार हादसे हो रहे हैं. हादसों के बाद भी यहां पहुंचने वाले पर्यटक अपनी लापरवाही के चलते काल के गाल में समा जाते हैं. आज फिर एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके चलते एक युवक को अपनी जान से हाथ गंवा दिया.
सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर फिसला, खाई में गिरने से युवक की हुई मौत - खाई
पातालपानी पर्यटन स्थल पर बने झरने के पास खड़े होकर सेल्फी लेना युवक को भारी पड़ गया. सेल्फी लेने के दौरान युवक खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई.
महू के समीप पातालपानी पर्यटन स्थल पर बने झरने के पास खड़े होकर सेल्फी लेना युवक को भारी पड़ गया. सेल्फी लेने के दौरान युवक खाई में जा गिरा. गहरी खाई में गिरने के चलते युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बडगोंदा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को खाई से निकालने का काम शुरू किया.
मृतक युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि युवक खाई के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहा था. उसी दौरान नियंत्रण बिगड़ने के चलते वो खाई में गिर गया. पातालपानी पर्यटन स्थल पर पूर्व में भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं. इन हादसों से भी अब तक यहां पहुंचने वाले कोई भी पर्यटन सबक नहीं ले रहे है और अपनी जान जोखिम में डालकर हादसों को निमंत्रण देते हैं.