मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उधोगपति को महिला कर रही थी ब्लैकमेल, एक गिरफ्तार, 2 फरार - Banganga

बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक उद्योगपति ने अपने साथ ठगी का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया उसके साथ अब तक 20 लाख की ठगी हो चुकी है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो फरार हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 2, 2021, 9:56 PM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के एक उद्योगपति ने पुलिस को शिकायत की है कि उसके यहां काम करने वाली एक महिला सहित कई लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. वह उससे रुपए की डिमांड कर रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों काम करने वाली महिला को नौकरी से निकाल दिया था. उसके बाद से महिला ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पिछले दिनों महिला ने उस पर रेप का झूठा केस दर्ज करवाया. महिला ने अभी तक 20 लाख रूपए ऐंठ लिए हैं, लेकिन फिर भी वह उसे परेशान कर रही है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पहले भी आ चुके हैं इस तरह के मामले
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस मामले में उद्योगपति ने पुलिस को शिकायत की. मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए महिला सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर में दुर्घटना में महिला की मौत

इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक और मामला सामने आया है. इसमें तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिसके कारण महिला की मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको देखते हुए वह अपने मायके खरगोन गई थी. अपने मायके से अनाज लेकर वापस लौट रही थी उसी दौरान यह घटना घटित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details