इंदौर।वांटेड जीतू सोनी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली एक महिला पर बदमाशों ने देर रात हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में महिला को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. महिला ने पूर्व में मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी पर रेप और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है.
जीतू सोनी पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर हमला, पीड़िता का एमवाय हॉस्पिटल में इलाज जारी - जीतू सोनी पर रेप का आरोप
इंदौर में वांटेड जीतू सोनी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली एक महिला पर कुछ बदमाशों ने देर रात जानलेवा हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला का एमवाय हॉस्पिटल में इलाज जारी है.
प्रकरण दर्ज होने के बाद से उसे लगतार धमकाया जा रहा था. जिसके बाद देर रात उस पर हमला कर दिया. पीड़िता ने धमकियों की शिकायत पुलिस में भी की थी. कई बार महिला द्वारा आला अधिकारियों को भी सूचित किया गया था, लेकिन जब देर रात महिला अपने छोटे भाई के साथ कृषि कॉलेज के यहां से गुजर रही थी. तभी बदमाशों ने पीछा कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए पीड़िता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
महिला को घायल अवस्था में उसके परिजन तत्काल एमवाय हस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत उपचार शुरू किया. वहीं एमवाय से पुलिस को सूचना दी गई, जिससे पुलिस हरकत में आई और महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया. वहीं बदमाशों की लगातार तलाश भी की जा रही है. फिलहाल महिला का इलाज एमवाय हॉस्पिटल में जारी है.