होशंगाबाद। मौमस के बदलते मिजाज के साथ ही गुरुवार सुबह को एक बार फिर होशंगाबाद में घना कोहरा नजर आया. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिसके कारण लोगों को सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया.
मौसम का बदला मिजाज, घने कोहरे का आगोश में शहर - वाहन चलाना मुश्किल
होशंगाबाद में अचानक से मौसम बदल गया है. कुछ दिनों पहले तापमान बढ़ने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर घने कोहरे ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया है.
![मौसम का बदला मिजाज, घने कोहरे का आगोश में शहर Weather change mood](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5867474-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
मौसम का बदला मिजाज
मौसम का बदला मिजाज
कुछ दिनों पहले ठंड और कोहरे से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी के चलते ये कोहरा देखने को मिला है. मौसम विभाग में कुछ दिन और इसी तरह कोहरा छाने की संभावना है. कोहरे के कारण मार्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों ने भी बदले मौसम का अपने अंदाज में लुत्फ उठाया है.
Last Updated : Jan 28, 2020, 12:44 PM IST