मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगलों की अवैध कटाई को लेकर सरकार सख्त, सीसीएफ का किया ट्रांसफर - transfer of CCF in Indore

इंदौर में पिछले दिनों ईटीवी भारत में चोरल के जंगलों की कटाई को लेकर एक खबर दिखाई थी पूरी खबर की जानकारी वन विभाग के सचिव तक भी पहुंचाई गई , इस मामले पर जांच की गई और जांच के बाद मध्य प्रदेश के कई वन विभाग के अधिकारियों का ट्रांसफर भी हुआ उस ट्रांसफर में इंदौर में पदस्थ सीसीएफ का भी ट्रांसफर किया गया इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगल कटाई की खबर के बाद ही इंदौर में पदस्थ सीसीएफ का ट्रांसफर किया गया है।

जंगलों की अवैध कटाई को लेकर सरकार सख्त, सीसीएफ का हुआ ट्रांसफर

By

Published : Jul 27, 2019, 6:54 PM IST


इंदौर के नजदीक चोरल के जंगलों में जमकर लकड़ी तस्कर सक्रिय थे इसको लेकर ईटीवी भारत ने एक खबर दिखाई थी खबर की पूरी जानकारी वन विभाग के सचिव मोहंती को भी दी गई थी.


जब पूरी खबर उन्होंने देखी तो उन्होंने इंदौर में पदस्थ अधिकारियों से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब करने को कहा लेकिन इंदौर में पदस्थ अधिकारी रिपोर्ट तलब नहीं कर पाए उसका खामियाजा यह हुआ कि इंदौर में पदस्थ सीसीएफ को भोपाल अटैच करते हुए दूसरी जगह प्रमोट कर दिया गया.


वहीं इस पूरे मामले में एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि जंगल कटाई को लेकर जब ईटीवी ने मुद्दा उठाया तो प्रदेश में कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए उसमें से एक वन विभाग इंदौर में पदस्थ सीसीएफ का ट्रांसफर भी हुआ अनुमान लगाया जा सकता है कि ईटीवी भारत की खबर के बाद ही इंदौर में पदस्थ जंगलों की अवैध कटाई किया गया है . फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में आने वाले समय में किस तरह की कार्रवाई जिम्मेदारों पर होती है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details