इंदौर।शहर में महापौर के अलावा सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे और बीजेपी विधायक सहित पार्षदों ने मराठी समाज के साथ मिलकर शहर के बीच स्थित शिवाजी प्रतिमा और उसके आसपास बने उद्यान को विकसित करने की योजना का भूमि पूजन किया.
इंदौर में लेफ्ट टर्न चौड़ा करने के लिए विस्थापित की जाएगी शिवाजी की प्रतिमा - सांसद शंकर लालवानी
प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा के शोषण में चल रहे शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने के विवाद के बीच आज इंदौर में महापौर मालिनी गौड़ द्वारा शिवाजी प्रतिमा और उसके आसपास बने उद्यान को विकसित करने की योजना का भूमि पूजन किया गया.
बता दें की इंदौर में नगर निगम के द्वारा शहर भर में लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने के लिए काम किया जा रहा है और इसी कड़ी में पहले भी निगम ने 12 से अधिक चौराहों के लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया था. शहर के मध्य स्थित शिवाजी प्रतिमा पर भी लेफ्ट टर्न को बाधा मुक्त बनाने की दिशा में काम किया जाना है और इसी के चलते शिवाजी की प्रतिमा सहित उसके आसपास के उद्यान को एक बार फिर से विकसित किया जाएगा. जिसमें 10 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी. इसी के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया.
इसके साथ ही छिंदवाड़ा में शिवाजी की प्रतिमा को हटाए जाने के विवाद के बाद इंदौर में मराठी समाज के साथ बातचीत कर इस पूरी योजना को अंतिम रूप दिया गया.