मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी के लिए तैयार प्रशासन, किसानों को मिलेगा बोनस - बोनस

प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं-चने का समर्थन मूल्य पर खरीदी 25 मार्च से शुरू होने जा रही है. जिसके लिए जिले भर में करीब 45 केंद्र बनाए गए हैं.

अनाज खरीदी के लिए तैयार प्रशासन

By

Published : Mar 25, 2019, 1:10 PM IST

इंदौर। प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं-चने का समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जाना है. इंदौर जिले में खरीदी 25 मार्च से शुरू होनी है, जिसकी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. जिसके लिए जिले भर में करीब 45 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर प्रशासन द्वारा पंजीकृत किसानों से गेहूं की खरीदी की जाएगी.

अनाज खरीदी के लिए तैयार प्रशासन

इस वर्ष 25,000 किसानों ने गेहूं की बिक्री के लिए पंजीयन कराया है, जबकि चने के लिए भी कई किसानों ने पंजीयन कराया है. अनुमान है कि पिछली बार 1,08,000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी. वह बढ़कर इस बार 1,20,000 मीट्रिक टन होगी. उसी के अनुरूप प्रशासन ने खरीदी केंद्र और गोदामों की व्यवस्था की है. सरकार द्वारा किसानों की कृषि उपज के लिए समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है, जिस पर बोनस देने की भी तैयारी की गई है.

इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपये रखा गया है, जबकि ₹160 प्रति क्विंटल बोनस किसान को दिया जाएगा. यानि कुल मिलाकर किसान को एक क्विंटल गेहूं के बदले 2000 रुपये भुगतान किया जायेगा. वहीं चने के लिए भी 4020 रुपए समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है, आईएफएस के अनुरूप सरकार चने की खरीदी दो गोदामों के माध्यम से करेगी. किसानों द्वारा मंडी में भी गेहूं और चना बेचे जाने पर पंजीकृत किसानों को बोनस की राशि सरकार सीधे खाते में पहुंचाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details