मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के वैक्सीनेशन सेंटर में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां - इंदौर में कोरोना केस

निगम के वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार सुबह से करीब 200 से 250 लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के वैक्सीन लगवाने का इंतजार करते दिखे. पहले तो यहां वैक्सीनेशन का काम सुबह 10 बजे शुरू होना था, लेकिन वह दोपहर के करीब 1 बजे शुरू हुआ

municipal Corporation
नगर निगम

By

Published : May 3, 2021, 10:42 PM IST

इंदौर। नगर निगम परिसर में निगमकर्मियों और आमजन को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज लगाई जा रही है. इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसके कारण वहां अव्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. नगर निगम इंदौर में भी सोमवार को ऐसी ही कुछ तस्वीरें देखने को मिली हैं.

नगर निगम

जानिए, भिंड में क्यों लग रही ट्रांसफॉर्मर में आग, अब तक कितने हुए हादसे?

  • कोरोना नियमों की धज्जियां

इंदौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने के नाम पर निगम रोजोना लोगों का चालान कर वसूली कर रहा हैं, लेकिन इंदौर नगर निगम की खुद कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहा है. निगम के वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार सुबह से करीब 200 से 250 लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के वैक्सीन लगवाने का इंतजार करते दिखे. पहले तो यहां वैक्सीनेशन का काम सुबह 10 बजे शुरू होना था, लेकिन वह दोपहर के करीब 1 बजे शुरू हुआ और जब वैक्सीनेशन शुरु हुआ तो वहां कोरोना नियमों की धज्जियाम उड़ाई गई. निगम की इस लापरवाही पर एक निगमकर्मी ने कहा कि जिन लोगों ने पहले कोरोना वैक्सीन लगवा ली थी, उन्हें अब इस वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा रहा है. जहां 300 लोगों को वैस्सीन का दूसरा डोज लगना हैं, जिसे लेकर वैक्सीनेशन सेंटर तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details