इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना से जंग लड़ने के लिए शहर की जनता ने दिनभर जनता कर्फ्यू का पालन किया और शाम होते ही अपने घर की बालकनी और घर के बाहर खड़े होकर कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों का अभिवादन भी किया. शाम 5 बजते ही शहर की गलियों से तालियों और थालियों की आवाजें आने लगी.
ताली, थाली और घंटी की आवाज से गूंजा इंदौर, कैलाश विजयवर्गीय ने शंख बजाकर किया सलाम - जनता कर्फ्यू का पालन
प्रधानमंत्री की अपील पर कोरोना के खिलाफ इंदौर की जनता ने दिनभर जनता कर्फ्यू का पालन किया और शाम होते ही अपने घर की बालकनी और घर के बाहर खड़े होकर कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों का अभिवादन भी किया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी अपने घर की बालकनी पर शाम 5 बजे आए और परिवार सहित शंख और थाली बजाई.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री की अपील पर इंदौर की जनता ने भी जनता कर्फ्यू का पालन किया. शहर में दिन भर जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दिया और शहर की अधिकांश सड़कें और मार्केट पूरी तरह से बंद दिखाई दिए. नरेंद्र मोदी ने अपने अभिभाषण में कहा था कि शाम 5 बजे देश की जनता अपने घर की बालकनी और घर के बाहर खड़े होकर तालियां और थालियां बजाएं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों, पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों का अभिवादन करें.
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी अपने घर की बालकनी पर शाम 5 बजे आए और परिवार सहित शंख और थाली बजाकर कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों का अभिवादन किया.