इंदौर । देश में सोशल मीडिया जानकारी का बड़ा साधन तो है लेकिन अब गंभीर अपराधों और समाज में भय फैलाने का काम भी बड़ी खूबी से कर रहा है. 3 माह पहले इंदौर जिले के सर्राफा व्यापारी आनंद राज को बेंगलुरु से एक व्यक्ति द्वारा ओसामा बिन लादेन और आतंकवाद से सम्बंधित मैसेज किया गया, जिसमें सर्राफा पुलिस द्वारा बेंगलुरू से उसे धरदबोच लिया गया है .
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार - शिकायात
इंदौर जिले में 3 माह पहले एक सर्राफा व्यापारी को बेंगलुरु के व्यक्ति दुवारा ओसामा बिन लादेन और आतंकवाद से सम्बंधित मेसेज किया गया , जिसको इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है .
आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी का नाम चंद्रशेखर राजू है और वो बेंगलुरु का रहने वाला है , उसने आनंद राज के फोन पर ओसामा बिन लादेन इस आवर गॉड जॉइन हेड विथ टेररिज्म नाम से मैसेज किया था , जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया और छानबीन कर एक टीम गठित कर बेंगलुरु भेजी , जहां आरोपि चंद्रशेखर राजू को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इंदौर ले आए, फिलहाल उससे पूछताछ जारी है .