इंदौर।इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया पर जमकर परेशान किया. युवक के परेशान करने की शिकायत युवती ने पहले अपने परिजन से की और फिर मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
- युवक से दोस्ती करना पड़ गया भारी
एक नाबालिक युवती को सोशल मीडिया पर अपने ही पास में रहने वाले युवक से दोस्ती करना काफी भारी पड़ गया. जब युवक ने सोशल मीडिया पर युवती से दो महीने तक दोस्ती रखी और फिर युवक ने युवती को अश्लील मेसेज भेजकर परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने यह पूरी बात अपने परिवार के लोगों को बताई, जिसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी युवक को छेड़छाड़ करने के आपोर में गिरफ्तार कर लिया है.