मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर पड़ोसी युवती को युवक कर रहा था परेशान, पुलिस ने हवालात की कराई सैर

इंदौर में रहने वाली एक युवती को युवक लगातार अश्लील मैसेज कर के परेशान कर रहा था. जिसकी शिकायत युवती और उसके परिजन ने पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

The neighbor was harassing the young woman
युवती को युवक कर रहा था परेशान

By

Published : Apr 1, 2021, 8:13 PM IST

इंदौर।इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया पर जमकर परेशान किया. युवक के परेशान करने की शिकायत युवती ने पहले अपने परिजन से की और फिर मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

  • युवक से दोस्ती करना पड़ गया भारी

एक नाबालिक युवती को सोशल मीडिया पर अपने ही पास में रहने वाले युवक से दोस्ती करना काफी भारी पड़ गया. जब युवक ने सोशल मीडिया पर युवती से दो महीने तक दोस्ती रखी और फिर युवक ने युवती को अश्लील मेसेज भेजकर परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने यह पूरी बात अपने परिवार के लोगों को बताई, जिसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी युवक को छेड़छाड़ करने के आपोर में गिरफ्तार कर लिया है.

छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट

  • सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहा था परेशान

नाबालिक युवती की अपने ही घर के कुछ दूरी पर रहने वाले एक युवक से सोशल मीडिया के जरिए इंस्टाग्राम पर बात शुरू हुई थी. दोनों में बात धीरे-धीरे बढ़ती चली गई. लेकिन युवक ने युवती को अश्लील मैसेज कर परेशान करना शुरू किया. पीड़िता की समझाइश के बाद भी युवक नहीं माना और परेशान करता रहा. परिजन अपनी बेटी के साथ पुलिस के पास पहुंचकर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details