मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदमाश ने गाड़ी में लगाई आग, वारदात CCTV में कैद - सीसीटीवी में कैद घटना

इंदौर में बदमाशों ने घर के बाहर रखी बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

The car was set on fire by pouring petrol, the rogue imprisoned in CCTV
पेट्रोल डालकर गाड़ी को किया आग के हवाले, सीसीटीवी में कैद बदमाश

By

Published : Apr 12, 2021, 7:15 AM IST

इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं. इसका अंदाजा इस वारदात से लगाया जा सकता है कि इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने गाड़ी में आग लगा दी, और मौके से फरार हो गया.

पेट्रोल डालकर गाड़ी को किया आग के हवाले, सीसीटीवी में कैद बदमाश

इंदौर में एक घर के बाहर खड़ी एक्टिवा गाड़ी को अज्ञात बदमाश ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

एमजी रोड थाना क्षेत्र के स्नेहलता गंज में रहने वाले शकील खिलजी की एक्टिवा गाड़ी में एक अज्ञात बदमाश ने आग लगा दी, जब परिजनों ने गाड़ी को जलता देखा, तो तुरंत आग को बुझाया. सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश कैद हुआ, जो स्कूटी में आग लगाता दिख रहा है, एमजी रोड पुलिस आग लगाने वाले बदमाश की तलाश कर रही है.

बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट कर लूटे 40 हजार रुपए, CCTV में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ दिखाई दे रहा है. आरोपी दौड़कर आता है. और पेट्रोल छिड़ककर स्कूटी में आग लगा देता है. जिसके बाद तुरंत मौके से फरार हो जाता है. ऐसी वारदातें पहली बार नहीं हुई है. कई बार बदमाश इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details