मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम की आखिरी एमआईसी बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, 150 से अधिक प्रस्ताव रखे गए - Indore News

इंदौर में नगर निगम की एमआईसी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय पर बात कर उन्हें स्वीकृति के लिए रखा गया. शहर के विकास की रूपरेखा को तय करने वाली करीब 150 से अधिक प्रस्तावों को इस बैठक में रखा गया.

Municipal corporation last MIC meeting held
नगर निगम की आखिरी एमआईसी बैठक

By

Published : Feb 4, 2020, 8:50 PM IST

इंदौर।नगर निगम की इस परिषद की आखिरी एमआईसी बैठक महापौर सचिवालय पर की गई. इस बैठक में 150 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें बिलावली तालाब में पानी की आवक बढ़ाने, सरवटे बस स्टैंड का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन निर्माण, कुए बावड़ी की सफाई, रहवासी इलाकों में हुए बोरिंग को रहवासी संघ को सौपने सेबंधी कई मुद्दों को रखा गया.

नगर निगम की आखिरी एमआईसी बैठक आयोजित

हालांकि हर बार की तरह शहर की दोनों पर विधानसभा से जुड़े एमआईसी सदस्यों सहित दो अन्य सदस्यों ने भी बैठक से दूरी बनाए रखी, जिससे भाजपा की नगर निगम में चल रही गुटबाजी भी उजागर हुई.

प्रस्तावों को निगम के परिषद सम्मेलन में दी जाएगी स्वीकृति
एमआईसी बैठक में रखे गए इन प्रस्तावों को निगम के परिषद सम्मेलन में स्वीकृति दी जाएगी. शहर हित में होने वाली यह बैठक नगर निगम के एमआईसी सदस्यों की आखिरी बैठक थी. 19 फरवरी को समाप्त हो रहे कार्यकाल के पहले शहर को कई सौगातें देने की घोषणा इस बैठक में की गई.

तय समय से देरी से शुरू हुई बैठक
नगर निगम की परिषद बैठक भी तय समय से काफी देरी से शुरू हुई. एमआईसी सदस्यों के ना पहुंचने पर महापौर सहित निगम अधिकारी एमआईसी सदस्यों का इंतजार करते दिखे. इस कार्यकाल की अंतिम बार आयोजित हुई बैठक में नगर निगम एक बार फिर जनता को लुभाने के लिए कई घोषणा करने की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details