खजराना मंदिर समिति का सराहनीय कदम, एमवाय हॉस्पिटल में देंगे मरीजों को मुफ्त खाना - गणेश मंदिर
इंदौर का खजराना गणेश मंदिर देशभर के लाखों लोगों के लिए आस्था का केंद्र है, हाल में मंदिर समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है कि अब मंदिर प्रशासन की ओर से कढ़ी, खिचड़ी का प्रसाद मिलेगा, इतना ही नहीं इंदौर के एमवाय अस्पताल में भी मरीजों के लिए भी दोनों समय भोजन और चाय नाश्ते की सेवा जल्द ही प्रारंभ होने वाली है.
खजराना मंदिर समिति का सराहनीय कदम
इंदौर।खजराना का गणेश मंदिर देशभर के लाखों लोगों के मन की समस्त शक्तियों का स्वामी है.दरअसल विगत दिनों मंदिर के समिति की बैठक में निगम आयुक्त और मंदिर प्रशासक आशीष सिंह द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों से मंदिर के भोजन शाला में अब शाम के समय भी भक्तों को खिचड़ी और कढ़ी भोजन प्रसाद दिया जाऐगा .