मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पहली बार एक साथ मिले कोरोना के 408 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 19 हजार 125

इंदौर में अब तक के सबसे ज्यादा आए कोरोना के 408 नए मरीज मिले हैं. जिससे शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19 हजार 125 हो गया है. जबकि शुक्रवार को सात मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी.

district hospital, indore
जिला अस्पताल, इंदौर

By

Published : Sep 19, 2020, 10:11 AM IST

इंदौर।शुक्रवार को शहर में पहली बार कोरोना के सबसे ज्यादा 408 नए मरीज मिले. अब तक इंदौर में इतने केस एक साथ सामने नहीं आए थे. 408 नए मरीजों के मिलने के बाद अब इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 125 हो गयी है. लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के कारण प्रशासन की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है. प्रशासन ने अब अस्पतालों में अतिरिक्त बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने की तैयारी शुरु कर दी है.

शहर में शुक्रवार को सात लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गयी. जिससे इंदौर में मरीजों की मौत का आंकड़ा भी 492 तक जा चुका है. फिलहाल इंदौर शहर में 4 हजार 112 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने अस्पतालों में व्यवस्थाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details