इंदौर/पाकिस्तान। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के कारण सीमाओं को बंद कर दिया गया था. जहां बहुत से लोग लंबे समय से अपनों से दूर थे, और वह अपनी मातृभूमि में वापस जाने में असमर्थ थे. लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोग अब वापस लौट रहे हैं. लेकिन कोरोना के कारण परिवाार से मिलने का एक अनोखा मामला सामने आया है. इंदौर के रहने वाले सागर की शादी पाकिस्तान के सिंध प्रांत की लड़की संध्या से हुई थी. पड़ोसी देश पाकिस्तान और कोरोना लॉकडाउन के कारण सागर तीन महिने बाद अपने परिवार से मिल पाए है.
कोरोना के कारण पाकिस्तान में अटका परिवार, 3 माह बाद हुई मुलाकात हाय रे बेरोजगारी! MBA और MA वाले भर रहे 8वीं पास योग्यता वाली नौकरी का फॉर्म
यह है पूरा मामला
दरअसल सागर की शादी पाकिस्तान के सिंध प्रांत की लड़की संध्या से हुई. शादी कोरोना से पहले फरवरी में हुई थी जिसके कारण सागर ससुराल में ही फंस कर रह गए. 8 नंबवर को वह किसी तरह वापस भारत लौट आए. सागर अपनी पत्नी को भारत नहीं ला पाए थे, क्योंकि उनकी पत्नी संध्या गर्भवती थी. लेकिन उनके भारत पहुंचने के 2 दिन बाद पाकिस्तान में उनकी बच्ची लक्ष्मी का जन्म हुआ. बच्ची के जन्म के बाद तक संध्या को भारत आने में काफी दिक्कतें आ रही थी. 3 महीने बाद उनकी पत्नी संध्या और बच्ची भारत वापस आए है. बच्ची के जन्म तीन महिने बाद सागर अपनी बच्ची से पहली बार मुलाकात कर पा रहे है. सागर और संध्या का कहना है कि उनका परिवार बहुत समय के बाद फिर से मिल है.