इंदौर।मिनी मुंबई में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है, तेजी से बढ़ते संक्रमण के बावजूद संभावित मरीजों की जांच रिपोर्ट आने में कई कई दिन लग रहे हैं. इन हालातों के मद्देनजर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब हजार तक पहुंच रही है. बुधवार को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 945 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 53 हो चुकी है.
पूरे इंदौर शहर की हो रही स्क्रीनिंग जिले में 1500 संभावित मरीजों की जांच अभी भी लंबित है, हालांकि प्रशासन अब जांच प्रक्रिया में तेजी लाए जाने के दावे कर रहा है. इंदौर में लॉकडाउन के बाद से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के चलते शहर में फैल चुका कोरोना संक्रमण तमाम कोशिशों के बावजूद लगातार बढ़ रहा है. शहर में 22 इलाके ऐसे हैं, जहां अब भी संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. गुरूवार को 26 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 945 तक पहुंच गया है.
इस स्थिति की वजह संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. इन हालातों में मरीजों को समय पर इलाज भी मुहैया नहीं हो पा रहा है. अब जबकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन संक्रमण रोकने में नाकाम साबित हो रहा है तो शहर के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेडिकल टीमें घर-घर जाकर पूछताछ कर रही हैं कि उनके इलाके में किसी को कोरोना जैसे लक्षण तो नहीं है. पूछताछ आधारित स्क्रीनिंग की संख्या स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 14 लाख तक पहुंच गई है.
विभाग की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों में शहर भर के तमाम लोगों से उन्हें कोरोना वायरस लक्षण नहीं होने संबंधी पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इधर स्वास्थ विभाग ने क्वॉरेंटाइन किए गए 100 लोगों को भी ठीक बताया है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. इसके अलावा 2000 टीमें कंटेन्मेंट क्षेत्रों में लगातार सर्वे कर रही हैं.