इंदौर।जिले के डाक विभाग द्वार अपने विभिन्न खाताधारकों के लिए डेबिट कार्ड जारी किया जाता है. वहीं अब डाक विभाग खाताधारकों के लिए एक नया डेबिट कार्ड जारी करने जा रहा है, जो महात्मा गांधी को समर्पित है. ये डेबिट कार्ड गांधी जी की 150वीं जयंती को लेकर जारी किया गया है.
गांधीजी की 150वीं जयंती को लेकर विभाग ने जारी किया विशेष डेबिट कार्ड - Special Debit Card
इंदौर के जीपीओ स्थित डाकघर में खाताधारक को पहला नया डेबिट कार्ड जारी किया गया. जो महात्मा गांधी को समर्पित है. कार्ड को पूरी तरह से महात्मा गांधी के चित्र पर बनाया गया है.
विभाग ने जारी किया विशेष डेबिट कार्ड
इंदौर के जीपीओ स्थित डाकघर में खाताधारक को पहला नया डेबिट कार्ड जारी किया गया. ये विशेष कार्ड महात्मा गांधी को समर्पित है. कार्ड को पूरी तरह से महात्मा गांधी के चित्र पर बनाया गया है. वहीं कार्ड पर 150वी जयंती का उल्लेख किया गया है. इंदौर जोन में यह पहला कार्ड है जो आने वाले दिनों में सभी खाताधारकों को जारी किए जाएंगे.
Last Updated : Feb 8, 2020, 9:03 PM IST