मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जन्मदिन की खुशियों के बीच पति-पत्नी ने खाया जहर - इंदौर

इंदौर में बच्ची के जन्मदिन की तैयारियां की जा रही थी. इसी दौरान पति पत्नी में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने जहर खा लिया, जिसके बाद दंपति को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

concept image
कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Mar 16, 2021, 7:19 PM IST

इंदौर। आर्थिक राजधानी में आत्महत्या के ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग छोटी-छोटी बात को लेकर आत्महत्या की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एमआइजी थाना क्षेत्र से आया है. रुस्तम के बगीचे में रहने वाले पति-पत्नी ने छोटे से विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल उन्हें गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक उनकी बच्ची का जन्मदिन था और दोनों पति-पत्नी बर्थडे मनाने की तैयारी पिछले काफी दिनों से कर रहे थे. लेकिन बच्ची के जन्मदिन के दिन पति ऑफिस से देरी से घर पहुंचा. इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पति-पत्नी ने अपने घर में मौजूद जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी परिजनों को लगी. तो परिजन उन्हें गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पेड़ से बांधकर प्रेमी की पिटाई, ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा !

बता दें कि दंपत्ति रोशनी और विक्की मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. दोनों धीरे-धीरे अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते टेलरिंग का काम करने वाला विक्की घर पर लेट पहुंचा. इसी बात पर रोशनी और विक्की का विवाद हुआ और फिर दोनों पति-पत्नी ने जहर खा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details