इंदौर।कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इंदौर में लगे जनता कर्फ्यू (janta curfew) के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अब नया तरीका अपनाया है. पुलिस (indore police) शहर में बिना किसी जरुरी काम के घूमने वाले लोगों को पकड़कर उनका कोरोना टेस्ट करा रही है और इस मुहिम की शुरुआत रविवार से हो चुकी है.
indore police करा रही कोरोना टेस्ट - नियम तोड़ने वालों को अस्थाई जेल भी भेजा जाएगा
इंदौर पुलिस के मुताबिक, शहर में जितने भी फालतू घूमते हुए लोग नजर आएंगे उनका कोरोना टेस्ट करने के साथ ही उन्हें अस्थाई जेल भी भेजा जाएगा. कोरोना टेस्ट करवाने वालों की पूरी डिटेल पुलिस-प्रशासन अपने पास रखेगी और जिसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर या अन्य जगह पर भेजा जाएगा.
इंदौर पुलिस ने रविवार को रीगल चौराहे से फालतू घूमने वालों की टेस्टिंग की है. पुलिस ने आज 50 लोगों का कोरोना टेस्ट किया है. पुलिस प्रशासन ने कोरोना टेस्ट के बाद सभी का रिकॉर्ड मेडिकल टीम के साथ-साथ अपने पास भी रख लिया है. वहीं, आज रीगल चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाकार पुलिस ने इस मुहिम की शुरुआत की है.