मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मल्हारगंज हॉटस्पॉट में कम हुए कोरोना के मरीज, 13 का इलाज जारी - malharganj corona cases news

इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. हॉटस्पॉट मल्हारगंज में सबसे अधिक कोरोना मरीज पाए गए थे अब यहां केवल 13 कोरोना मरीज एक्टिव हैं, वहीं करीब 300 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

The condition of corona patients in Malharganj has improved in indore
मल्हारगंज में कोरोना मरीजों की हालत में सुधार

By

Published : Jun 16, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 7:01 PM IST

इंदौर।देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसी कड़ी में इंदौर देश के हॉटस्पॉट में से एक है, जहां पर सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इंदौर जिले के मल्हारगंज क्षेत्र में सबसे अधिक कोरोना मरीज सामने आए हैं, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है. जहां केवल 13 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं 300 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, इसके बाद भी एहतियात के तौर पर मल्हारगंज पुलिस उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है, जिससे कि वापस से हालातों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो.

मल्हारगंज में सिर्फ 13 कोरोना मरीज एक्टिव

इंदौर का मल्हारगंज कोरोना मरीजों का हॉटस्पॉट बन चुका था, यहां पर एक साथ 341 मरीज कोरोना पॉजिटव मिले थे. जिससे पश्चिम क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में कई क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया गया. वहीं 341 मरीजों को मल्हारगंज पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जिनमें से 300 ज्यादा मरीज इलाज के बाद अपने घर लौट आए हैं. अब यहां केवल 13 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं.

स्वस्थ मरीजों की हो रही मॉनिटरिंग

जो मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं, उनकी मल्हारगंज पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और सुबह शाम उनका रिकॉर्ड अपने पास रख रही है. इसके लिए अलग से एक आरक्षक की ड्यूटी मल्हारगंज क्षेत्र के उन कंटेनमेंट एरिया में लगाई है, जहां सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे. आरक्षक सुबह शाम जो मरीज स्वस्थ होकर लौटे हैं, उनका हालचाल जानते हैं और उसकी रिपोर्ट थाना प्रभारी को देते हैं.

इंदौर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4069 हो गई है, जिनमें से 2906 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक जिले में 174 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जिसके बाद से इंदौर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 989 हो गई है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details