इंदौर। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कमिश्नर आकाश त्रिपाठी और आईजी विवेक शर्मा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया. अधिकारियों ने जगह-जगह जाकर तैनात कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया.
कोरोना कहर : कमिश्नर और आईजी ने शहर-शहर लिया जायजा, कर्मचारियों का बढ़ाया हौसला
कमिश्नर आकाश त्रिपाठी और आईजी विवेक शर्मा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया. अधिकारियों ने जगह-जगह जाकर तैनात कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए.
इंदौर शहर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को लेकर लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कामों को देखने के लिए और व्यवस्थाओं का जायजा लेने कमिश्नर और आईजी पहुंचे. कमिश्नर आकाश त्रिपाठी और आईजी विवेक शर्मा द्वारा शहर के खजराना क्षेत्र और रानीपुर क्षेत्र का भ्रमण किया गया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर और आईजी द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए.