इंदौर।कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे दौर में इंदौर कलेक्टर और संभागायुक्त ने एमवाय अस्पताल के कोविड सेंटर पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई. बता दें कि इंदौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स की लिस्ट में कलेक्टर और कमिश्नर का नाम शामिल था, इसके साथ ही अन्य अधिकारियों ने भी वैक्सीन लगवाई.
कलेक्टर और कमिश्नर ने भी लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका कलेक्टर ने कहा वैक्सीन जरूर लगवाएं
टीकाकरण के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शहर ने संयुक्त रूप से कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ी है. वायरस कभी भी दोबारा अटैक ना करें इसलिए कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं और सुरक्षित रहें.
दूसरा टीका लगेगा 28 दिनों बाद
कोरोना वैक्सीन का दूसरा दौर चल रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों को पहला टीका लगने के बाद अब 28 दिनों के बाद दूसरा वैक्सीनेशन होगा. वैक्सीन लगने के बाद भी डॉक्टरों ने अधिकारियों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वैक्सीन लगाने से तत्काल एंटीबॉडी डेवलप नहीं होती है. यह 14 दिनों के बाद डेवलप होती है, इसलिए सभी सावधानी से रहे.
वहीं कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन के लिए प्रशासन ने भी खास तैयारियां की हैं और खुद सीएम लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि प्रदेश के हर नागरिक को वैक्सीन लगाई जा सके. फिलहाल इंदौर में सेंटर्स की संख्या बढ़ा दी गई है, लेकिन ज्यादा संख्या में टीका लगवाने के लिए कर्मचारी और अधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं. इसीलिए आला अधिकारियों ने खुद वैक्सीन लगवा कर भ्रम को तोड़ने की कोशिश की है. साथ ही अधिकारियों ने सभी से अपील भी की है कि टीकाकरण से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है, इसलिए कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं.