मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी नहीं रुक रहे हादसे, कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

इंदौर के हाइकोर्ट चौराहे के पास बाइक सवार एक डॉक्टर को कार चालक ने टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

The car collided with the bike rider in indore
कार ने मारी बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : May 16, 2020, 8:54 PM IST

इंदौर। देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है, इसके बावजूद भी हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ओर जहां पूरा देश घरों में कैद है, वहीं कुछ लोग लॉकडाउन के बाद भी घरों से निकल रहे हैं. मामला इंदौर के हाइकोर्ट चौराहे का है, जहां एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पूरे देश में लॉकडाउन लगा होने के बावजदू भी हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ओर जहां लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट पर हैं और लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर तेज गति के कारण एक्सीडेंट की घटना लगातार बढ़ रही है. ऐसा ही एक मामला इंदौर तुकोगंज थाना क्षेत्र के हाईकोर्ट के सामने का है, जहां तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार का हेलमेट कार की छत पर उछलकर चला गया. वहीं कार के बोनट में बाइक बुरी तरह से फंस गई.

घटना के मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक को अस्पताल भेज दिया. वहीं कार सवार युवक को अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार वेदांत पटेल डॉक्टर है ओर कोरोना की इस महामारी में सीएमएचओ ड्यूटी कर रहे है. वह ड्यूटी खत्म कर होटल लोट रहे थे. तभी पलासिया से आ रही कार ने टक्कर मार दी. गनीमत रही कि डॉक्टर को ज्यादा चोट नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details