इंदौर। यातायात और सड़क सुरक्षा में इंदौर को नंबर वन बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए इंदौर के एक परिवार ने अपने बेटे के विवाह के मौके पर मेहमानों को उपहारस्वरूप हेलमेट बांटे.
इंदौर में अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने मेहमानों को बांटे हेलमेट - शादी में दूल्हा-दुल्हन ने मेहमानों को बांटे हेलमेट
इंदौर को यातायात और सड़क सुरक्षा के मामले में नंबर वन बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए यहां के एक परिवार ने अपने बेटे के विवाह के मौके पर मेहमानों को उपहारस्वरूप हेलमेट बांटे.
![इंदौर में अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने मेहमानों को बांटे हेलमेट distributed helmets to the guests at the wedding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5366892-thumbnail-3x2-img.jpg)
दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में इंदौर के लसूड़िया मोरी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच चंद्रशेखर पाराशर ने बेटे सारंग पाराशर और वर्षा शर्मा की शादी में अनोखी पहल करते हुए मेहमानों को हेलमेट बांटे. इस दौरान उन्होंने सभी मेहमानों से अपील की कि समाज की विभिन्न शादियों में उपहारस्वरूप सभी को हेलमेट दिया जाए, जिससे लोग वाहन चलाते समय हेलमेट को अनिवार्य मानने के लिए प्रेरित हो सकें.
इस दौरान दुल्हन वर्षा शर्मा ने बताया कि स्वच्छता के बाद यातायात में भी इंदौर को नंबर वन लाना है. आपकी जान अब केवल आपकी जान नहीं, पूरे परिवार की है, इसलिए आप खुद का ख्याल रखें.