इंदौर।ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि बाकी आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
- यह है पूरा मामला
ईओडब्ल्यू के एसपी धनंजय शाह ने बताया कि कुछ माह पहले दिल्ली की किसान धन एग्रो फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों अशोक सारडा, विष्णु दत्त पाराशर, दिनेश भामर और सुनील चौहान के खिलाफ 6 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. अशोक सारडा का मानपुर में वेयरहाउस है उसने अपने वेयरहाउस में रखें 12 करोड़ के चने के एवज में दिल्ली की कंपनी से लोन लिया था. दिल्ली कि कंपनी ने यह लोन अपनी एक सहायक कंपनी सोहनलाल कमोडिटी के माध्यम से दिया था. लेकिन वेयरहाउस मालिक सारडा ने सोहनलाल कंपनी के सुपरवाइजर और दोनों गार्ड के साथ मिलकर वेयरहाउस में रखे 6 करोड़ के चने की अफरा-तफरी कर दी. जब जांच हुई तो आधा माल गायब मिला इस पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी.