इंदौर। जिले की छत्रीपुरा पुलिस ने आखिरकार लगभग डेढ़ साल बाद अपहरण के एक मामले में फरार आरोपी को गिफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर आरोपी ने अगवा कर लिया था. आरोपी पुलिस से बचने के लिए प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई जिलों में भेष बदलकर रहता था. पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
डेढ़ साल बाद पकड़ा गया नाबालिग के अपहरण का आरोपी, पुलिस ने निकाला जुलूस - Procession of accused
इंदौर जिले की छत्रीपुरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी का निकाला जुलूस
दरअसल, दिनांक 9 अगस्त 2018 को लड़की के परिवार ने उसके अपहरण होने की शिकायत छत्रीपुरा थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच शुरु की, तो पता चला कि, लड़की का इलाके में ही रहने वाले शुभम सोलंकी ने अपहरण किया है. जो दिल्ली, पंजाब सहित प्रदेश के कई जिलों में भेष बदलकर छिप रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उस पर 3 हजार रुपये का इनाम भी रखा.
Last Updated : Feb 10, 2020, 3:21 PM IST