मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केबल टीवी नेटवर्क हैंक करने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार - इंदौर राज्य साइबर सेल

राज्य साइबर सेल ने एक केबल सिस्टम हैंक करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

Indore News
इंदौर न्यूज

By

Published : Sep 3, 2020, 9:44 PM IST

इंदौर।राज्य साइबर सेल को पिछले दिनों इंदौर में संचालित हो रहे एक केबल के व्यापारी ने शिकायत की थी कि, उसका सिस्टम इंदौर से ही संचालित हो रहे एक अन्य केबल व्यापारी के कुछ लोगों के द्वारा हैंक कर लिया गया है. पूरे ही मामले में राज्य साइबर सेल ने अपनी एक टीम लगाई और हैंक करने वालों की जांच पड़ताल शुरू की.

हैकिंग के आरोपी पकड़े गए

इसी दौरान राज्य साइबर सेल को सूचना मिली थी की, दोनों आरोपी इंदौर में ही बैठकर केबल व्यापारी के सिस्टम को हैंक कर रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जो केबल व्यवसाय से जुड़े हैं, वहीं दूसरे केबल व्यवसायी से कॉम्पिटिशन के चलते हैकिंग का काम कर रहे थे. पूरे मामले में पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है. जल्द ही कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल आने वाले दिनों में राज्य सायबर सेल कई और छापामार कार्रवाई भी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details