इंदौर। पुलिस ने पिछले दिनों आरटीओ में फर्जी मार्कशीट के आधार पर लाइसेंस बनाने वाले एक गैंग का खुलासा किया था. उस पूरे ही मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था, वहीं एक आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसको पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
फर्जी लाइसेंस बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - Accused of making fake license
इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों आरटीओ में फर्जी मार्कशीट के आधार पर लाइसेंस बनाने वाले एक गैंग का खुलासा किया था. उस पूरे ही मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था, वहीं एक आरोपी लगातार फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
पिछले दिनों अधिकारियों के निर्देश पर इंदौर पुलिस ने एक अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत इंदौर आरटीओ में फर्जी मार्कशीट के आधार पर लाइसेंस बनाने वालों की धरपकड़ की थी. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने दो आरोपियों को फर्जी मार्कशीट के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के मामले में गिरफ्तार भी किया था. उनके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी मार्कशीट वसीम के साथ ही बड़ी मात्रा में ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किए थे. वहीं इस पूरे ही मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि एक आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपी से फरारी के दौरान वह कहां रहा था और वह फर्जी मार्कशीट के आधार पर किस तरह से ड्राइविंग लाइसेंस बनाता था, इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्दी इस पूरे मामले में कई और लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है.