इंदौर। जनता कर्फ्यू के बाद जिला प्रशासन ने कुछ जरूरी सामानों की दुकान को फिलहाल के लिए छूट दी हैं. हालांकि, व्यापार बंद होने के कारण कपड़ा व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा हैं. इसे लेकर कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर मनीष सिंह ने कपड़ा थोक विक्रेताओं की बैठक ली थीं. इसमें कपड़ा व्यापारियों को चंद घंटे के कारोबार में राहत देने की बात कही गई हैं. वहीं अपर कलेक्टर पवन जैन ने कपड़ा व्यापारियों की समस्याओं को सुना.
शहर में पिछले दिनों थोक व्यापारियों के साथ क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें निर्णयों के बाद चार घंटे की राहत दी गई, ताकि थोक व्यापारी माल का डिस्पैच सहित दुकानों के आवश्यक कार्य कर सकें. शनिवार की सुबह थोक कपड़ा बाजार संघ के सहयोग से जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा बाजार का निरीक्षण किया गया, जिसमें दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए व्यापारियों को चार घंटे के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी गई हैं. थोक व्यापारी केवल अपने माल को डिस्पैच कर रिटेलर तक पहुंचा सकेंगे.
दाल मिल व्यापारी की पेड पर लटकी मिली लाश, परिजन ने लगाए हत्या के आरोप