इंदौर। इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में सूदखोरों के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शिकायत के अनुसार महिला ने सूदखोर से 50 हजार रुपए उधार लिए थे. अब तक यह महिला सूदखोर को चार लाख रुपए दे चुकी है. लेकिन कर्जा अभी भी नहीं चुका है. सूदखोरों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. कर्जा नहीं चुकने पर अब सूदखोर महिला से उसका बच्चा मांग रहा है.
रुपयों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है :इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाली गीता साल्वे नामक महिला द्वारा पुलिस को शिकायत की है कि कुछ समय पहले उसने आवश्यक कार्य के लिए प्रमोद बामने और बसंत गायकवाड से 50 हजार उधार लिए थे. इसके एवज में पीड़ित महिला द्वारा चार लाख रुपये वापस भी किए गए, लेकिन फिर भी सूदखोरों द्वारा और रुपयों की डिमांड की जा रही है. परेशान होकर पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पीड़िता ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि आरोपियों द्वारा लगातार पैसे मांगे जा रहे हैं. वहीं ब्याज भी लगातार चुकाया जा रहा था, लेकिन उसके बाद भी पैसों की डिमांड की जा रही है.