मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूदखोरों ने कर्ज माफ करने के बदले मांगा बच्चा! पोते के इलाज के लिए 50 हजार उधार, लौटाए 4 लाख लेकिन नहीं चुका कर्ज

सरकार कितने भी दावे करे कि अब प्रदेश में सूदखोरी पर लगाम कस चुकी है. लेकिन हकीकत यह है कि सूदखोरों के हौसले बुलंद हैं और वे जरूरतमंदों का खून चूसने पर आमादा हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है. सूदखोरों ने 50 हजार रुपए कर्जा देकर चार लाख रुपए वसूल लिए लेकिन कर्जा अभी भी नहीं चुका है. अब सूदखोरों ने महिला से कर्ज के बदले उसका बच्चा मांगा है. (Treror of Soodkhor in Indore)

Treror of Soodkhor in Indore
मध्यप्रदेश में सूदखोरों का आतंक

By

Published : Apr 8, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 2:04 PM IST

इंदौर। इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में सूदखोरों के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शिकायत के अनुसार महिला ने सूदखोर से 50 हजार रुपए उधार लिए थे. अब तक यह महिला सूदखोर को चार लाख रुपए दे चुकी है. लेकिन कर्जा अभी भी नहीं चुका है. सूदखोरों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. कर्जा नहीं चुकने पर अब सूदखोर महिला से उसका बच्चा मांग रहा है.

रुपयों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है :इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाली गीता साल्वे नामक महिला द्वारा पुलिस को शिकायत की है कि कुछ समय पहले उसने आवश्यक कार्य के लिए प्रमोद बामने और बसंत गायकवाड से 50 हजार उधार लिए थे. इसके एवज में पीड़ित महिला द्वारा चार लाख रुपये वापस भी किए गए, लेकिन फिर भी सूदखोरों द्वारा और रुपयों की डिमांड की जा रही है. परेशान होकर पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पीड़िता ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि आरोपियों द्वारा लगातार पैसे मांगे जा रहे हैं. वहीं ब्याज भी लगातार चुकाया जा रहा था, लेकिन उसके बाद भी पैसों की डिमांड की जा रही है.

कालीचरण की तलवार की कांग्रेस ने की जंगलराज से तुलना, कहा- इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम को मिली चुनौती

पुलिस ने केस दर्ज किया :महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सूदखोरों ने रुपये नहीं देने की सूरत में उसका बच्चा मांगा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बच्चे के इलाज के लिए ही सूदखोरों से 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे. वह अब तक चार लाख रुपये लौटा भी चुकी है, लेकिन उसके बाद भी लगातार परेशान किया जा रहा है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें इंदौर में इस तरह का पहला मामला आया है, जब पैसे नहीं लौटाने पर बच्चे की डिमांड की गई है. (Terror of Soodkhor in Indore)

Last Updated : Apr 8, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details