मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर के अंदर से चंदन काटकर ले गए बदमाश, पुलिस पर एक्शन नहीं लेने का आरोप - MP News

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बारिश के दौरान चंदन के एक पेड़ को काट ले गए. वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कर रही है.

इंदौर

By

Published : Jul 7, 2019, 8:55 PM IST

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के मेरोद गांव में चंदन तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. तस्कर चंदन के एक पेड़ को काटकर ले गए वहीं आसपास के तीन चार पेड़ों पर कुल्हाड़ी से निशान लगाकर फरार हो गए. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस जल्द सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की बात कह रही है.

इलाके में चंदन तस्करों का खौफ

इंदौर के मेरोद गांव में रहने वाले कुशवाह परिवार का कहना है कि शनिवार रात गांव में सात से आठ बदमाशों ने घर के अंदर लगे चंदन के पेड़ चोरी करने की कोशिश की. चंदन तस्कर एक पेड़ को काटकर भी ले गए. इसके आलावा बदमाश 3 से 4 पेड़ों पर निशान लगाकर फरार हो गए.

घटना के सामने आने के बाद ग्रामीण खौफ में है. ग्रामीणों का कहना है कि बदमाशों ने इसके पहले भी तीन-चार बार गांव के आसपास लगे चंदन के पेड़ों को काटने का प्रयास किया है. तनु कुशवाह ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ तेजाजी नगर थाने में शिकायत की गई थी कि लेकिन पुलिस ने मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया.

एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि मेरोद गांव में चंदन के पेडों की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. कुछ गिरोह ऐसे है वो चंदन तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details