मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में एक दिन में 40 लोग कोरोना से संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 213

इंदौर में कोरोना महामारी अब रुकने का नाम नहीं ले रही है. शहर के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं बुधवार तक संभावित मरीजों के लिए गए 260 सैंपल में से पहली बार एक साथ 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Terrible situation of corona epidemic in Indore, 40 people were found infected simultaneously.
इंदौर में कोरोना महामारी से भयावह स्थिति, एक साथ 40 लोग पाए गए संक्रमित.

By

Published : Apr 8, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 10:17 AM IST

इंदौर: कोरोना संक्रमण रोकने के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना की महामारी अब थर्ड स्टेज पर पहुंच गई है. यही वजह है कि अब शहर के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. बुधवार तक संभावित मरीजों के लिए गए 260 सैंपल में से पहली बार एक साथ 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, प्रदेश में यह पहला मामला है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज पाए गए हों, इस स्थिति से स्पष्ट हो गया है कि इंदौर मैं अब कोरोना महामारी कम्युनिटी लेवल पर फैल रही है.

शहर के संभावित अधिकांश इलाकों को संवेदनशील घोषित कर जांच और स्क्रीनिंग के बावजूद आज फिर करीब आधा दर्जन उन इलाकों में कोरोना की महामारी पहुंच गई जहां अब तक एक भी मरीज नहीं मिला था. इस भयावह स्थिति के चलते बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों के 6 लोगों की मौत दर्ज की गई, वहीं 13 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इन हालातों के चलते इंदौर में कोरोना से कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दो उज्जैन के और दो खरगोन के भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं. इधर शहर में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जिन संक्रमित क्षेत्रों में मेडिकल की टीमें सैंपलिंग के लिए भेज रहा है, उनके अलावा अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना फैल चुका है. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के पास भी सीमित संसाधनों के चलते इस महामारी को काबू में करना मुश्किल साबित हो रहा है.

चौंकाने वाली बात यह है कि जो मरीज विभिन्न अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. उनमें कई ऐसे हैं जिनमें कोरोना के सामान्य लक्षण ही नहीं उभर रहे हैं. जबकि वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Last Updated : Apr 9, 2020, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details