इंदौर: कोरोना संक्रमण रोकने के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना की महामारी अब थर्ड स्टेज पर पहुंच गई है. यही वजह है कि अब शहर के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. बुधवार तक संभावित मरीजों के लिए गए 260 सैंपल में से पहली बार एक साथ 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, प्रदेश में यह पहला मामला है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज पाए गए हों, इस स्थिति से स्पष्ट हो गया है कि इंदौर मैं अब कोरोना महामारी कम्युनिटी लेवल पर फैल रही है.
शहर के संभावित अधिकांश इलाकों को संवेदनशील घोषित कर जांच और स्क्रीनिंग के बावजूद आज फिर करीब आधा दर्जन उन इलाकों में कोरोना की महामारी पहुंच गई जहां अब तक एक भी मरीज नहीं मिला था. इस भयावह स्थिति के चलते बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों के 6 लोगों की मौत दर्ज की गई, वहीं 13 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.