इंदौर।कोरोना संक्रमण के शुरूआत से ही लगे लॉकडाउन में धार्मिकस्थानों को बंद किया गया है. वहीं अब अनलॉक के बाद भी इंदौर में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए अभी तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन पूरा शहर खुलने के बाद धार्मिक स्थलों को खोले जाने की भी मांग उठने लगी है. हालांकि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने फिलहाल संक्रमण के कारण धार्मिक स्थल बंद रखने की बात कही है.
शहर खुलने के बाद भी बंद हैं धार्मिक स्थल, जनप्रतिनिधियों ने कोरोना को बताया वजह - Temples of indore at janmashtami
अनलॉक के बाद भी इंदौर में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए अभी तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन पूरा शहर खुलने के बाद धार्मिक स्थलों को खोले जाने की भी मांग उठने लगी है.
इंदौर में इस बार इन त्योहारों को घर में ही रहकर मनाना पड़ रहा है. धार्मिक स्थलों को लेकर अभी तक प्रशासन ने किसी प्रकार की गाइडलाइन जारी नहीं की है. इसीलिए जन्माष्टमी का उत्सव भी इस बार लोगों को अपने घरों में ही मनाना पड़ेगा. हर साल जन्माष्टमी के पर्व पर शहर के कई मंदिरों में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते थे, लेकिन इस बार मंदिर सूने पड़े हैं.
फिलहाल शहर में धार्मिक स्थलों को लेकर किसी प्रकार की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी कोरोना संक्रमण के कारण धार्मिक स्थलों को बंद रखने की बात कही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार कई पर्व लोगों को घर में ही भगवान के दर्शन कर मनाने पड़ेंगे.