इंदौर। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर जितेंद्र दुबे ने इंदौर में मेट्रो के कामों का निरीक्षण किया. इस दौरान लगातार पिछड़ रहे मेट्रो के काम को लेकर इंदौर पहुंचे मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर ने नाराजगी भी जाहिर की. निरीक्षण के बाद मेट्रो को लेकर एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें जल्द ही काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए.
मेट्रो के काम की गति धीमी होने पर टेक्निकल डायरेक्टर जितेंद्र दुबे ने अधिकारियों को फटकार लगाई. हालांकि उनके सामने ही कांट्रेक्टर कंपनी और जनरल कंसंट्रेट के प्रतिनिधि आमने-सामने हो गए और देरी के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान आयोजित बैठक में अटकी हुई डिजाइन को पूरी तरह से फाइनल करवाया गया, साथ ही मेट्रो के काम में आ रही बाधाओं को जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए गए.