मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा! GO AIR के विमान में आई तकनीकी खराबी - Technical breakdown of GO AIR aircraft

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली से आया गो एयर का विमान खराब हो गया, जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा कर दिया. हंगामे के बाद फ्लाइट के यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. बाद में कुछ यात्री दूसरे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

GO AIR AIRCRAFT
GO AIR विमान

By

Published : Nov 27, 2020, 2:03 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली से आया गो एयर का विमान खराब हो गया, जिसे सुधारने में करीब 8 घंटे का वक्त लगा. इस दौरान सही सूचना नहीं मिलने पर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. विमान को सुधारने के लिए कंपनी ने विस्तारा एयरलाइंस के विमान से दिल्ली से पार्ट्स बुलवाए. इसके बाद कल शाम 7 बजे विमान रवाना हो सका.

बोर्डिंग के बाद पता चला विमान खराब

फ्लाइट कल सुबह 11:00 बजे रवाना होनी थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने के कारण यह शाम 7:30 बजे रवाना हो सकी. इस दौरान सुबह 9:00 बजे से ही एयरपोर्ट पर यात्री पहुंच गए. एयरपोर्ट की बोर्डिंग प्रक्रिया के बाद उन्हें पता चला की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई है.

दिल्ली से मंगाए गए उपकरण

फ्लाइट कब जाएगी यह एयरलाइंस कंपनी का स्टाफ बताने को तैयार नहीं था. इस दौरान कई यात्री ऐसे थे जिन्हें समय पर दिल्ली पहुंचना था लेकिन इस देरी से उन्हें खासी परेशानी हुई, लिहाजा एयरपोर्ट पर ही यात्रियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद विस्तारा एयरलाइन से कंपनी का तकनीकी स्टाफ दिल्ली से बुलाया गया.

यात्रियों को दी गई अन्य विमान की सुविधा

यात्रियों के विरोध के चलते उन्हें दूसरे विमान से दिल्ली भेजना पड़ा. कुल 126 यात्रियों में से 88 यात्री ही शाम को रवाना हो पाए. इधर एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण देरी हुई थी, लेकिन यात्रियों को एयरलाइंस कंपनी की ओर से खाना मुहैया कराया गया वहीं दूसरी फ्लाइट से उन्हें दिल्ली रवाना किया गया. कुछ यात्रियों द्वारा यात्रा की तारिख बदली गई. बाकी यात्रियो के पैसे रिफंड किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details