मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ तेंदुआ, 4 दिन बाद भी नहीं मिला, ढोल बजाकर ढूंढ रही टीम

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamala Nehru Zoological Museum) से रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ तेंदुआ (Leopard Mysteriously Disappeared) 4 दिन बाद भी नहीं मिला. वन विभाग की टीम और प्राणी संग्रहालय के कर्मचारी लगातार तेंदूए को ढूंढने का प्रयास कर रहे है. तेंदूए को ढूंढ रही टीम पूरे क्षेत्र में ढोल नगाड़े बजा रही है, ताकि तेंदुआ बाहर आ सके.

Leopard mysteriously disappeared
रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ तेंदुआ

By

Published : Dec 5, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 7:36 PM IST

इंदौर।कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamala Nehru Zoological Museum) में रहस्यमय ढंग से गायब हुआ तेंदुआ (Leopard Mysteriously Disappeared) करीब 4 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के कर्मचारी और फॉरेस्ट की टीम लगातार तेंदुए को सर्च कर रही है. 4 दिनों से प्राणी संग्रहालय में संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. वन विभाग और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की टीम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार दिन और रात तेंदुए को ढूंढ रही है, लेकिन अब तक तेंदुए कि कोई खैर खबर नहीं मिली है.

ढोल बजाकर ढूंढने की कोशिश कर रही टीम

प्राणी संग्रहालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग टीम तेंदुए को ढूंढने के लिए लगातार जतन कर रही है. इसी को लेकर सर्चिंग टीम दो अलग-अलग दलों का गठन किया गया. अलग-अलग क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग अभियान के दौरान ढोलक बजाकर शोर मचाया गया.

प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि ढोलक के शोर से उम्मीद जताई जा रही है कि अगर कहीं छुपा हुआ होगा तो वह बाहर निकल कर आएगा. इसके लिए ढोलक का शोर किया गया, लेकिन अब तक तेंदुए को ढूंढने में सफलता नहीं मिली.

ढोल बजाकर तेंदुए को ढूंढ रही टीम

अरहर के खेत में दिखा टाइगर, मशक्कत के बाद टीम ने किया रेस्क्यू

तेंदुए परिसर में होने के नहीं मिले साक्ष्य

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव और सीसीएफ वन विभाग एचसी मोहंती के अनुसार लगातार सर्चिंग टीम तेंदुए को ढूंढने का प्रयास कर रही है. हालांकि अब तक तेंदुए को लेकर कोई सफलता नहीं मिली है. वहीं परिसर और आसपास बने नाले और झाड़ियों में ढूंढने का काम किया जा रहा है.

वहीं सर्चिंग के दौरान अब तक तेंदुए कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. शनिवार को जो खून के धब्बे मिले थे वह भी उसके नहीं है. वहीं रविवार को सर्चिंग के दौरान कुछ जगह पर पग मार्क मिले हैं. उनकी जांच की जा रही है कि यह तेंदुए के तो नहीं है.

नेपानगर से रेस्क्यू कर लाया था इंदौर

गायब हुआ तेंदुआ बुरहानपुर के नेपानगर से रेस्क्यू कर लाया गया था. तेंदुए के गायब होने की सूचना गुरुवार को प्रबंधन को मिली थी. जिसके बाद से ही सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं प्रबंधन ने यह दावा किया कि संभवतः तेंदुआ प्राणी संग्रहालय में लाने से पहले ही पिंजरा तोड़ कर कूद गया होगा.

तेंदुए का Chhatarpur Forest team पर हमलाः रेस्क्यू करने गए 2 अधिकारी जख्मी, 1 की हालत गंभीर

वहीं वन विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि तेंदुए को प्राणी संग्रहालय में लाया गया था. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू के दौरान सामने आया था कि तेंदुए के दोनों पैर पर चोट लगी है. जिसके उपचार के लिए उसे नेपानगर से इंदौर लाया गया था. वहीं अब वन विभाग और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की टीम लगातार तेंदुए को ढूंढने का काम कर रही है.

वन विभाग और प्राणी संग्रहालय के अलग-अलग बयान

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में गायब हुए तेंदुए को लेकर अब तक स्थितियां स्पष्ट नहीं हुई है. एक ओर जहां प्राणी संग्रहालय प्रबंधन का कहना है कि तेंदुए को यहां लाने की स्थितियां स्पष्ट नहीं है. वहीं वन विभाग की टीम कह रही है कि तेंदुए को प्राणी संग्रहालय लाया गया था. वह यहां पिंजरा तोड़ कर बाहर गया. हालांकि वर्तमान में दोनों ही टीमें मिलकर तेंदुए को ढूंढने का काम कर रही है.

Kuno Palpur Sanctuary: जब पर्यटकों की गाड़ी के सामने आया तेंदुआ... Video Viral

Last Updated : Dec 5, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details