इंदौर। जिला पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में लगातार सख्ती बरत रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने विदेशी कॉल सेंटर के टीम लीडर चिन्मय विजयवर्गीय समेत दो लोगों को मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस को उम्मीद है कि उनकी निशानदेही पर और भी आरोपी गिरफ्त में आ सकते हैं. फिलहाल, पुलिस चिन्मय से पूछताछ में जुटी है.
लाखों रुपए का गांजा बरामद:इंदौर की विजयनगर पुलिस ने चिन्मय विजयवर्गीय को आधा किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. वह गांजा सप्लाई करने की फिराक में उज्जैन से इंदौर आया था. उसके साथ एक छात्र भी गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, पुलिस को बीते काफी समय से विजयनगर इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए लोकेशन ट्रेस कर चिन्मय विजयवर्गीय और हनी हार्डिया को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी सुबह 5:00 बजे उज्जैन सड़क मार्ग से इंदौर गांजे की तस्करी के लिए आए थे. इसी दौरान चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनके पास से बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है.