इंदौर। होलकर स्टेडियम में 7 जनवरी को खेले जाने वाले T-20 मैच के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें इंदौर पहुंच गई हैं. इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से दोनों टीमों के सदस्यों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल तक ले जाया गया. तय समय से 2 घंटे देरी से पहुंचे खिलाड़ियों को देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
T-20 मुकाबले के लिए इंदौर पहुंची भारत-श्रीलंका की क्रिकेट टीम
इंदौर के होलकर स्टेडियम में 7 जनवरी को खेले जाने भारत और श्रीलंका T20 मैच के लिए दोनों ही टीमें इंदौर पहुंच गई हैं. दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा में होटल ले जाया गया. वहीं खिलाड़ियों को देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में दर्शक भी जमा हुए.
पहला T-20 मैच निरस्त होने के बाद इंदौर से सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें इंदौर पहुंची हैं, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के लिए दोनों टीमें इसी स्टेडियम में अभ्यास भी कर सकती हैं. हालांकि, पहले से टीम के अभ्यास का समय निर्धारित नहीं है, वहीं कुछ खिलाड़ी इंदौर के होलकर स्टेडियम का पिच देखने के लिए भी स्टेडियम जा सकते हैं.