मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर के जंगलों में तस्कर सक्रिय, सागौन के पेड़ों को बना रहे निशाना

By

Published : Mar 23, 2020, 5:32 PM IST

इंदौर से लगे चोरल के जंगलों में वन माफिया सक्रिय हैं. करीब 40 सागौन के पेड़ काट कर उठा ले गए.

teak-smuggling-in-choral-forest-area-indore
सागौन की तस्करी

इंदौर। शहर के आस-पास फैला जंगल तेजी से कम हो रहा है. जिसकी मुख्य वजह लकड़ी तस्करों का सक्रिय होना बताया जा रहा है. खासकर चोरल के जंगलों में ये गंभीर समस्या है. जहां तस्करों ने सागौन जैसी कीमती लकड़ी के पेड़ को धड़ल्ले से कटाई की है. बताया जा रहा है कि, यहां रातों-रात तकरीबन 40 सागौन के पड़े काट लिए गए हैं.

सागौन की तस्करी

बता दें सागौन की लकड़ी काफी कीमती होती है. हालांकि वन विभाग की टीम ने मामला सामने आने के बाद काटे हुए पेड़ों को चिन्हित किया है. साथ बचे हुए पेड़ों की मार्किंग की गई है. इसके अलावा वन विभाग की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की है. जिससे इन तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details