इंदौर। नगर में विभिन्न शासकीय विद्यालय में अध्यापन कार्य संपन्न कराने वाले शिक्षक आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारी अध्यापक जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किए जाने की मांग कर रहे हैं.
DEO कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अध्यापक, जल्द वेतन के भुगतान की कर रहे मांग - Teachers protest
इंदौर में विभिन्न शासकीय विद्यालय में अध्यापन के कार्यों को पूरा कराने के लिए आज शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे और साथ ही जल्द वेतन के भुगतान की मांग की गई.
धरने पर बैठे सभी शिक्षक वेतन नहीं मिलने के कारण विरोध- प्रदर्शन कर रहे है. जिले के करीब एक हजार शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें जनवरी माह का वेतन अब तक नहीं मिला है. ये शिक्षक अपनी परेशानियों का हवाला देते हुए जल्द वेतन के भुगतान की मांग कर रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि, फरवरी माह लगभग खत्म होने आया है, लेकिन उन्हें जनवरी माह का ही वेतन अब तक नहीं मिला है, जिसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अध्यापकों का कहना है कि उनके द्वारा लिए गए लोन की किस्तों को भी नहीं चुका पा रहा हे. बच्चों की फीस का भुगतान नहीं होने के कारण उन्हें, परीक्षा से वंचित तक रहना पड़ सकता है.
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि, अगर उनके वेतन का भुगतान जल्द नहीं किया जाता है, तो शिक्षकों के द्वारा सामूहिक रूप से भूख हड़ताल की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि, शिक्षकों के वेतन के भुगतान के लिए अब तक फंड अलॉट नहीं किया गया है फंड का आवंटन होते ही वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.