इंदौर।कोरोना महामारी का असर शासकीय विभाग के कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पर भी देखने को मिल रहा है. इंदौर शहर के शिक्षक, वेतन न मिलने से लगातार परेशान हो रहे हैं, प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को करीब 2 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते शिक्षकों द्वारा जल्द भुगतान करने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है.
इंदौर जिले के शासकीय स्कूलों और प्राथमिक शाला में अध्यापन कार्य को संपन्न कराने वाले शिक्षक इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि करीब 2 माह से उन्हे वेतन नहीं मिला है. कोरोना महामारी के चलते लगातार, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वर्तमान में वेतन का भुगतान नहीं होने से ऋण के भुगतान करने में भी उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षक शासन से कई बार वेतन के भुगतान की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.