इंदौर। नगर निगम का राजस्व विभाग तमाम प्रयासों के बाद भी अभी तक राजस्व प्राप्ति के अपने लक्ष्य से पीछे है. पहले लॉकडाउन और अब बाजारों की खस्ताहाली के कारण नगर निगम का खजाना नहीं भर पाया है. पिछले साल जून माह तक निगम को करों से राजस्व के रूप में करीब 130 करोड़ रूपए प्राप्त हुए थे. इस साल ये आंकड़ा मात्र 30 करोड़ के लगभग ही पहुंच पाया है.
नगर निगम के राजस्व विभाग ने मार्च में अच्छी वसूली के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को इस काम में लगाया था. बावजूद उसके निगम राजस्व वसूली के तय लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया है. पहले लॉकडाउन और अब मार्केट की खस्ताहाली के कारण निगम के संपत्ति कर और जलकर सहित अन्य करों में मंशा के अनुरूप राशि जमा नहीं हुई.