इंदौर। टाटपट्टी बाखल में पिछले दिनों स्वास्थ्यकर्मियों पर रहवसियों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद पुलिस वहां पैनी नजर बनाए हुई है और स्वास्थ्य अमला भी लगातार जांच में जुटा हुआ है.
टाटपट्टी बाखल का आईजी और संभागायुक्त ने किया दौरा, स्वास्थ्यकर्मियों से की बात
इंदौर के छत्रीबाग थाना क्षेत्र के टाटपट्टी बाखल में पिछले दिनों स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला किया गया था, जिसके बाद लगातार आला अधिकारी क्षेत्र की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
आईजी और संभागायुक्त ने किया टाटपट्टी बाखल का दौरा
बता दें कि टाटपट्टी बाखल में एक ही परिवार के 10 लोगों में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है. वहीं लगातार मिल रहे पॉजीटिव केस के बाद फिर रहवासी हंगामा नहीं कर दें इसको देखते हए इंदौर आईजी विवेक शर्मा और संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने टाटपट्टी बाखल का दौरा किया. साथ ही व्यवस्था का जायजा लिया, इस दौरान पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों से भी बात की.
Last Updated : Apr 6, 2020, 11:31 PM IST