इंदौर।Tantya Mama Balidaan Diwas 2021: जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर उनकी कर्मस्थली पातालपानी में शिवराज सरकार की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मांगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने टंट्या भील की अष्ट धातु से बनी 10 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही पातालपानी को विकसित करने के लिए करोड़ों की योजना की घोषणा सीएम शिवराज ने की.
टंट्या मामा बलिदान दिवस: आदिवासियों के साथ झूमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
10 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
महू के समीप पातालपानी को जननायक टंट्या भील की कर्म स्थली माना जाता है, यहां रेलवे ट्रैक के समीप उनका एक मंदिर भी बना है. बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां टंट्या भील की अष्ट धातु से बनी 10 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया. वही यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj on Tantya Bhil) ने कहा कि टंट्या मामा की पूजा होगी, उनकी वीरता की उपासना होगी, ताकि हम उनसे देशभक्ती की प्रेरणा ले सके.
टंट्या मामा बलिदान दिवस 2021 करोड़ों खर्चकर पातालपानी का होगा विकास
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जननायक टंट्या भील हमारे लिए एक आदर्श पुरुष है, उन्होंने समाज के लिए कई काम किए हैं जिनसे हमें सीख लेनी चाहिए, वहीं मुख्यमंत्री ने यहां करोड़ों रूपये के विकास कार्य की सौगात भी दी है (Patalpani will be developed as pilgrimage site). हर साल 4 दिसंबर को मेला लगने की बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इलाके में पर्यटन विकास केंद्र बनेगा. साथ ही आदिवासी म्यूजियम बनाया जाएगा. लगभग 4 करोड़ 55 लाख रुपये खर्च कर विकास के काम किए जाएंगे. पातालपानी को नवतीर्थ स्थल के तौर पर विकसित करेंगे. सीएम ने कहा कि ये केवल टंट्या भील नहीं बल्कि संपूर्ण जनजातीय समाज का सम्मान है.
इंदौर में मुख्य कार्यक्रम
पातालपानी पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां बने मंदिर पहुंचकर टंट्या मामा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, वही मंदिर के समीप मुख्यमंत्री द्वारा गार्डन में वृक्षारोपण भी किया गया. बता दें कि जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वही सभा को संबोधित करने के पश्चात मुख्यमंत्री इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाली मुख्य सभा के लिए रवाना हुए. पातालपानी में आज बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे.
बलिदान दिवस पर गौरव यात्रा
वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बलिदान दिवस के मौके पर गौरव यात्रा का भी आयोजन किया गया है यह यात्रा खंडवा से पंधाना क्षेत्र से शुरू की गई जो आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम पहुंची मुख्यमंत्री द्वारा जननायक टंट्या भील द्वारा किए गए कामों को लेकर सीख लेने की बात कही वहीं मुख्यमंत्री द्वारा शहर के भवर कुआं चौराहे का नाम जननायक टंट्या भील चौराहा करने की बात कही वहीं आने वाले दिनों में उनकी कर्मस्थली पातालपानी में और भी विकास कार्य करने की बात कही.
आज से एमपी में पेसा कानून लागू
आदिवासियों के रॉबिन हुड टंट्या भील के बलिदान दिवस पर इंदौर में मुख्य कार्यक्रम हुआ. जहांं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला(CM Shivraj attack on Congress) बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने टंट्या मामा को भुला दिया, अपने 50 साल के कार्यकाल में पार्टी आदिवासी मंत्रालय भी नहीं बना सकी, लेकिन अटल जी नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार में आदिवासी मंत्रालय बनाया गया. सीएम ने मंच से प्रदेश में आज से पेसा कानून लागू करने की घोषणा भी की. पेसा एक्ट लागू होते ही अब स्थानीय संसाधनों पर जनजातीय समाज की पंचायतों को और ज्यादा अधिकार मिल जाएंगे. इनमें जमीन, खनिज संपदा, सुरक्षा और संरक्षण का अधिकार भी शामिल है. इसके अलावा ग्राम सभाओं को भी सामाजिक न्याय और धार्मिक व्यवस्था का अधिकार भी मिल सकेगा.