इंदौर। जिले की लसूड़िया थाना पुलिस नें तंत्र के नाम पर लड़की को हवस का शिकार बनाने वाले एक तांत्रिक को पकड़ा है, जिस पर सिर में दर्द की शिकायत दूर करने के बहाने बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
पीड़िता के सिर में दर्द की शिकायत को लेकर कुछ लोगों ने तांत्रिक जाकिर शाह से उपचार कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद पीड़िता तांत्रिक के पास पहुंची और अपनी समस्या बताई. आरोपी ने पीड़िता के घर में दोष होने की बात कहकर उस के घर चल समस्या का समाधान करने की बात कही, जिस पर पीड़िता राजी हो गई. घर जाकर तांत्रिक ने पीड़िता को जड़ी के नाम पर नशीली दवा पिला दी और नशे की हालत में उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.