मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार - तांत्रिक गिरफ्तार

इंदौर में तंत्र-मंत्र से इलाज करने के नाम पर नाबालिग के साथ बालात्कार करने वाले एक तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार आरोपी तांत्रिक

By

Published : Jul 10, 2019, 6:49 AM IST

इंदौर। ओरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग के साथ तंत्र विद्या से इलाज करने के नाम पर बलात्कार करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाबालिग को तांत्रिक के चंगुल से छुड़ाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है, वहीं गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक तांत्रिक ईश्वर उर्फ प्रेम टाइम कुलकर्णी इलाज कराने के नाम पर अपने साथ ले गया था. इंदौर से आरोपी उसे सीहोर ले गया और वहां किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद से ही आरोपी ने किशोरी को अपने साथ बंधक बनाकर रख लिया, जब कई दिनों तक आरोपी ने किशोरी को नहीं छोड़ा तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने गिफ्तार किया
पुलिस के तलाशने पर आरोपी और किशोरी सीहोर के नजदीक अहमदनगर गांव से पकड़े गए. पीड़िता को बरामद कर पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अन्य लोगों से भी तंत्र क्रिया के नाम पर रुपए की ठगी की है.इंदौर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें तंत्र क्रिया के नाम पर लोगों से ठगी और दुष्कर्म जैसी घटनाओं का खुलासा हो रहा है. इसके पहले भी इंदौर में इस तरह की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details