मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: सनातन धर्म के बारे में आपत्तिजनक बयान देने पर तमिलनाडु के CM के बेटे का अनोखे तरीके से विरोध - CM के बेटे का अनोखे तरीके से विरोध

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म के बारे में दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर विरोध जारी है. विरोध के इसी क्रम में हिंदूवादी संगठनों ने उदयनिधि का पोस्टर मंदिर की सीढ़ियों पर लगाया है.

Indore news
तमिलनाडु के CM के बेटे का अनोखे तरीके से विरोध

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 1:39 PM IST

इंदौर।हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदय निधि ने सनातन धर्म के बारे में गलत बयानबाजी की. उदयनिधि की देखादेखी कुछ और नेताओं ने भी विवादास्पद सनातन धर्म को लेकर दिए. इसके बाद देशभर में विरोध का सिलसिला जारी है. इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने भी उदयनिधि के बयान का तीखा विरोध किया है. इंदौर में एक मंदिर में उदयनिधि के पोस्टर मंदिर की सीढ़ी पर लगा दिया. मंदिर आने वाले श्रद्धालु इस पोस्टर को देखकर लोगों से सवाल करते हैं तो उन्हें पूरा वाकया बताया जाता है.

माफी मांगने की मांग गूंजी :इंदौर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोग ऐसे बयानों का विरोध करते हैं. हिंदू जागरण मंच इंदौर जिला संयोजक कन्नू मिश्रा ने बताया कि उदयनिधि के इस बयान से हिंदुओं में बहुत रोष है. कुछ लोग सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, ऐसे लोगों को करारा जवाब मिलेगा. कई बार सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश की गई लेकिन हर बारे ऐसे लोगों को मुंह की खानी पड़ी है. हम मांग करते हैं ऐसे बयान देने वाले तत्काल माफी मांगें.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीएम शिवराज कर चुके हैं निंदा :बता दें कि सनातन धर्म को लेकर विवादास्पद बयान देने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म पर उंगली उठाने वाले कभी सफल नहीं होंगे. एक बार नहीं, कई बार सनातन को बदनाम करने की कोशिशें हुईं लेकिन सनातन धर्म और आगे बढ़ा. दरअसल, कुछ लोग अपनी राजनीति पकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए कुछ राजनीतिक दल विवादास्पद बयान दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details