इंदौर।हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदय निधि ने सनातन धर्म के बारे में गलत बयानबाजी की. उदयनिधि की देखादेखी कुछ और नेताओं ने भी विवादास्पद सनातन धर्म को लेकर दिए. इसके बाद देशभर में विरोध का सिलसिला जारी है. इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने भी उदयनिधि के बयान का तीखा विरोध किया है. इंदौर में एक मंदिर में उदयनिधि के पोस्टर मंदिर की सीढ़ी पर लगा दिया. मंदिर आने वाले श्रद्धालु इस पोस्टर को देखकर लोगों से सवाल करते हैं तो उन्हें पूरा वाकया बताया जाता है.
माफी मांगने की मांग गूंजी :इंदौर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोग ऐसे बयानों का विरोध करते हैं. हिंदू जागरण मंच इंदौर जिला संयोजक कन्नू मिश्रा ने बताया कि उदयनिधि के इस बयान से हिंदुओं में बहुत रोष है. कुछ लोग सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, ऐसे लोगों को करारा जवाब मिलेगा. कई बार सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश की गई लेकिन हर बारे ऐसे लोगों को मुंह की खानी पड़ी है. हम मांग करते हैं ऐसे बयान देने वाले तत्काल माफी मांगें.