मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

T-20 मैच में इंडिया ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, विराट कोहली ने इंदौरवासियों का जीता दिल - इंदौर न्यूज

इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए T-20 मैच में इंडिया ने श्रीलंका पर जीत हासिल की. वहीं इंदौर के लोगों में भी मैच को लेकर खूब जोश देखने को मिला.

T20 match held in Indore
इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुआ T20 मैच

By

Published : Jan 8, 2020, 4:16 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 7:38 AM IST

इंदौर।शहर के होलकर स्टेडियम में श्रीलंका और इंडिया के बीच T-20 मैच का मुकाबला हुआ. यहां टीम इंडिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका पर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है. वहीं ईटीवी भारत ने होलकर स्टेडियम में दर्शकों से उनकी राय भी जानी.

इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुआ T20 मैच

होलकर स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मैच का आयोजन किया गया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराकर एक और जीत अपने नाम दर्ज कर ली है. बता दें कि टीम इंडिया ने मैदान पर श्रीलंकाई टीम को लगातार छठे मैच में हराया है. उससे पहले साल 2016 में पुणे में 5 विकेट से श्रीलंका को हार मिली थी. भारत जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 से आगे हो गया. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.

ईटीवी भारत संवाददाता ने भी इस दौरान दर्शकों से बात की. जहां इंदौर के दर्शकों का कहना था कि दोनों ही टीमों ने बेहतर तरीके से प्रदर्शन किया. वहीं बात करें खिलाड़ियों की, तो सबसे बेहतर खिलाड़ी इंदौर के लोगों को विराट कोहली लगे. विराट को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला.

Last Updated : Jan 8, 2020, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details