इंदौर।शहर के होलकर स्टेडियम में श्रीलंका और इंडिया के बीच T-20 मैच का मुकाबला हुआ. यहां टीम इंडिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका पर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है. वहीं ईटीवी भारत ने होलकर स्टेडियम में दर्शकों से उनकी राय भी जानी.
T-20 मैच में इंडिया ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, विराट कोहली ने इंदौरवासियों का जीता दिल - इंदौर न्यूज
इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए T-20 मैच में इंडिया ने श्रीलंका पर जीत हासिल की. वहीं इंदौर के लोगों में भी मैच को लेकर खूब जोश देखने को मिला.
होलकर स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मैच का आयोजन किया गया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराकर एक और जीत अपने नाम दर्ज कर ली है. बता दें कि टीम इंडिया ने मैदान पर श्रीलंकाई टीम को लगातार छठे मैच में हराया है. उससे पहले साल 2016 में पुणे में 5 विकेट से श्रीलंका को हार मिली थी. भारत जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 से आगे हो गया. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.
ईटीवी भारत संवाददाता ने भी इस दौरान दर्शकों से बात की. जहां इंदौर के दर्शकों का कहना था कि दोनों ही टीमों ने बेहतर तरीके से प्रदर्शन किया. वहीं बात करें खिलाड़ियों की, तो सबसे बेहतर खिलाड़ी इंदौर के लोगों को विराट कोहली लगे. विराट को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला.