इंदौर।शहर के महालक्ष्मी नगर मैदान पर CAA विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बातों ही बातों में RSS पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नागपुर में बैठा कोई हाप पैंट वाला देश की नागरिकता तय नहीं करेगा. ये देश सब के बाप दादाओं का है.
स्वरा भास्कर ने RSS पर साधा निशाना, कहा 'नागपुर में बैठे लोग नहीं देंगे नागरिकता' - Swara Bhaskar
इंदौर के महालक्ष्मी नगर मैदान पर CAA विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बातों ही बातों में RSS पर निशाना साधा है.
स्वारा भास्कर ने RSS पर साधा निशाना
स्वरा ने सरकार और संघ पर निशाना साधते हुए और लोगों को आंदोलन से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अपने हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहें और आगे भी रहेंगे, भारत का संविधान हमारे दिल में है और इसके लिए युवाओं को लड़ना होगा.
स्वरा ने कहा देश हमारे बाप दादा और हमारे पूर्वजों का भी है, इस देश की नागरिकता हमें यहां की मिट्टी और हमारे पूर्वजों ने दी हैं, हमसे हमारी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता है. हम गांधी के सपनों के लिए लड़ते रहेंगे.